600 करोड़ की लागत से नर्मदा लाइन बिछाकर दूर करेंगे पेयजल की समस्या

  
Last Updated:  November 7, 2023 " 08:20 pm"

रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभाओं में बोले क्षेत्र क्रमांक 01 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय।

कांग्रेस को बताया डुप्लीकेट रामभक्त और शूर्पणखा।

इंदौर : मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 01 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने वार्ड 9 और 5 में भव्य रोड शो के साथ जनसंपर्क किया। वार्ड 9 के साउथ गाडराखेड़ी से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और पार्षद राहुल जायसवाल के साथ रोड शो पर निकले विजयवर्गीय का जगह जगह मंच लगाकर भव्य स्वागत किया गया। रास्ते भर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुष्प वर्षा करती रही। रोड शो के लिए पूरे वार्ड में बलून की विशेष सजावट की गई थी। ब्रह्मबाग कॉलोनी में सभा को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि मैं आपके बीच एक दिन पहले आने वाला था, लेकिन 10 बजे आचार संहिता लग जाती है। आप लोगों ने बहुत तैयारी की थी लेकिन मैं नहीं आ सका, इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं।

कुम्हार खाड़ी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रास्ते भर मातृ शक्ति द्वारा दिए गए आशीर्वाद से मुझे ऊर्जा मिलती है। इस ऊर्जा का उपयोग क्षेत्र का विकास करने में लगाऊंगा। जगह जगह महिलाओं ने आरती उतारकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। वार्ड 5 में रोड शो के दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और पार्षद निरंजन सिंह चौहान गुड्डू भी उनके साथ थे। पूरे वार्ड में रहवासियों ने रंगबिरंगी लाइट व बलून से सजावट की थी। हर घर के बाहर दीए जलाकर विजयवर्गीय का स्वागत किया गया। मंचों से रोड शो पर पुष्प वर्षा की गई।

कांग्रेस को बताया डुप्लीकेट रामभक्त।

रोड शो के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस साल 3 बार दीपावली आएगी, पहली 12 नवंबर को, दूसरी 3 दिसंबर को जब चुनाव के नतीजे आएंगे और तीसरी 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। कांग्रेस नौटंकी कर रही है। कभी जनेऊ पहन रही है तो कभी हनुमान चालीसा पढ़ रही है। अरे भाई डुप्लीकेट, डुप्लीकेट होता है, असली,असली होता है। हम असली बंदे हैं रामजी हनुमानजी के, डुप्लीकेट और नकलची लोग कांग्रेस में हैं। 17 तारीख को भाजपा को वोट देकर राम के विरोधियों और विकास को रोकने वालों को सबक सिखाएं।

600 करोड़ से दूर होगी क्षेत्र की पानी की समस्या।

वार्ड 5 और 9 में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्र 01 में पानी की समस्या सबसे अधिक है। बोरिंग टेंपरेरी उपाय है। नर्मदा लाइन परमानेंट निदान है। मैंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा लाइन और ड्रेनेज लाइन डालने की योजना बना ली है। 600 करोड़ रुपए से पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। समूचे क्षेत्र 01 के विकास के लिए 5000 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है। 50 हजार से 1 लाख लोगो को रोजगार मिले इस तरह से क्षेत्र का विकास किया जाएगा। अवैध कॉलोनी को 2 महीने में वैध कर देंगे।

बच्चियों ने बनाई कविता, सुनकर दी शाबासी।

वार्ड 9 में रोड शो के साथ जनसंपर्क पर निकले कैलाश विजयवर्गीय को रघुवंशी कॉलोनी में सातवी – आठवी कक्षा में पढ़ने वाली 3 बच्चियों ने मंच से उन्हीं पर बनाई एक कविता सुनाई। सातवी कक्षा की तनीषा रघुवंशी और प्रसिद्धि तिवारी के साथ आठवी कक्षा में पढ़ने वाली चाहत शर्मा ने मिलकर यह कविता लिखी। कविता सुनकर कैलाश विजयवर्गीय बेहद प्रभावित हुए और तीनों बच्चियों की पीठ थपथपाई।

आदिवासी लोक गायक धार के साखलिया गांव के मलसिंह मकवाना ने कैलाश विजयवर्गीय पर बनाया गाना गाकर सुनाया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *