इंदौर : ब्रांडेड नाम से जहरीली मिलावटी शराब के बेचे जाने व उसके सेवन से इंदौर में 5 लोगों की मौत होने के बाद जागे पुलिस व आबकारी विभाग ने जिले मे अमानक स्तर की शराब बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ का अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने खातीवाला टैंक स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर करीब 7 लाख रुपए मूल्य की देशी- विदेशी शराब जब्त की है।
रॉयल स्टैग व अन्य ब्रांड की थी शराब।
आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह और उनके सहयोगी आबकारी उपनिरीक्षक बीडी अहिरवार व राजेश तिवारी ने
आरक्षक सतेज, मुकेश व सुरेश चौंगड़ के साथ खातीवाला टैंक स्थित रॉयल अंपायर बिल्डिंग में घेराबंदी की और आरोपी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी शर्मा के रहवासी फ्लैट से 116 बोतल विदेशी मदिरा, 23 केन किंग फिशर व 123 पाव देशी मदिरा के बरामद हुए। विदेशी मदिरा में रॉयल चैलेंज व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की ब्लेंडर प्राइड, मैकडॉवेल रम शामिल है।
मदिरा की बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।
जब्त मदिरा नकली व मिलावटी होने की आशंका।
सहायक आबकारी आयुक्त जयनारायण सोनी के मुताबिक मदिरा की एफ एस एल से फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। इसके बाद मदिरा की गुणवत्ता के बारे में निर्णय किया जाएगा। अमानक मदिरा पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) के साथ-साथ जहरीली शराब की धारा 49 क की धारा मे भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।
आज की इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुशवाहा दिलीप खंडाते एवं उनकी टीम का भी विशेष योगदान रहा।