शिवपुरी : जिले में बारिश का कहर जारी है। मणिखेड़ा डेम ओवरफ्लाे हाेने पर रात काे आठ गेट खाेलकर पानी निकाला गया। जिससे कई गांव डूब में आ गए हैं। रेसक्यू आपरेशन के लिए भेजे गए हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पाए, ऐसे में अब एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने बाेट के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है। नवाेदय विद्यालय में फंसे लाेगाें काे निकाल लिया गया है। वहीं आसपास के इलाकाें में फंसे अन्य लाेगाें काे निकालने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। मंत्री यशाेधरा राजे सिंधिया भी जिला मुख्यालय पहुंच गई हैं। वे बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान मंत्रालय में स्थापित स्टेट कंट्राेल एंड कमांड सेंटर के जरिए बाढ़ के हालात का का जायजा ले रहे हैं। पहले सीएम बाढ़ पीड़ित इलाकाें का हवाई दाैरा करने वाले थे, लेकिन खराब माैसम के चलते फिलहाल दाैरा निरस्त कर दिया गया है। हालांकि माैसम साफ हाेते ही सीएम हवाई दाैरा करेंगे।बाढ़ प्रभावितों को राहत कैम्पों में पहुंचाने के साथ उनके लिए खाने- पीने और अन्य इंतजामों में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है।
शिवपुरी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई गांव जलमग्न, राहत और बचाव में जुटे एनडीआरएफ व एसडीआरएफ
Last Updated: August 4, 2021 " 12:25 am"
Facebook Comments