इंदौर : ग्वालियर- चंबल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उत्तरी मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
हजारों गांव प्रभावित।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 1250 गांव आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं जबकि 294 गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हैं। 11,100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। शिवपुरी और दतिया में रेस्क्यू चल रहा है। रेस्क्यू ऑपेरशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ सेना की भी मदद ली जा रही है। मंत्री नरोत्तम के मुताबिक मौसम विभाग का पूर्वानुमान सुकून देने वाला है। उसमें बताया गया है कि अतिवृष्टि से राहत मिल सकती है।
Facebook Comments