देवास : केला देवी चौराहे पर अवैध शराब अहाते के कथित वायरल वीडियो से गुस्साए भाजपाई नेता द्वारा देवास के IBC24 के पत्रकार मनीष वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की गई। इसके खिलाफ जब पीड़ित पत्रकार ने औद्योगिक थाना में शिकायत की तो उल्टा पुलिस द्वारा उसी पर एट्रोसिटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पत्रकार पर प्रकरण प्रेस की आजादी पर हमला।
देवास जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व अन्य नेताओं ने पत्रकार मनीष वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की निंदा करते हुए इसे प्रेस की आजादी पर हमला और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का प्रयास बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन काल में अवैध शराब, जुआ सट्टा बड़े स्तर पर फल फूल रहा है। क्या पुलिस विभाग भी इन्हीं का एजेंट बनकर काम कर रहा है…?
समूचे घटनाक्रम पर देवास सांसद और विधायक की चुप्पी पर भी मनोज राजानी व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के साथ ऐसा बर्ताव होता है तो आम जनता कहां जाएगी, उनके हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए कौन आवाज उठाएगा ?
मनोज राजानी ने कहा कि जिला शहर कांग्रेस कमेटी पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करती है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करती है।