कोरोना संक्रमण के सिमटने का क्रम जारी, केवल 21 नए संक्रमित मामलों की हुई पुष्टि

  
Last Updated:  January 27, 2021 " 03:49 am"

इंदौर : कोरोना वायरस के सिमटने का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर जितने संक्रमित मिले, उससे तीन गुना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटे। राहत की बात ये भी है कि कोरोना से बीते 5-6 दिनों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

21 नए मरीज मिले।

मंगलवार को 1879 सैम्पल लिए गए । रेपिड एंटीजन मिलाकर कुल 2636 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 2606 निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव 21दर्ज किए गए। 9 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 767935 सैम्पल टेस्ट किए गए। अब तक 57359 कुल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 97 फीसदी रिकवर हो चुके हैं।

61 किए गए डिस्चार्ज।

मंगलवार को 61 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 55959 मरीज रिकवर हो चुके हैं। 476 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

कोरोना से मौतों पर लगा विराम…!

कोरोना से होनेवाली मौतों पर भी फिलहाल विराम लग गया है। बीते 5- 6 दिनों से कोई मौत नहीं हुई है। अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 924 यथावत है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *