इंदौर : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले युवक को थाना तुकोगंज पुलिस ने जिला देवास से पकड़ लिया। नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी बालक भी नाबालिग होने से बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
ये था घटनाक्रम।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 15-09-2021 को ग्राम ईसागढ जिला अशोक नगर निवासी फरियादिया ने रिपोर्ट की थी, कि उसकी 16 वर्ष 08 माह की नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना तुकोगंज में गुमशुदगी दर्ज कर अपराध क्रमांक 469/2021 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा नाबालिग की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन कर अपह्यत बालिका की तलाश शुरु की गयी । इस दौरान काफी लोगो से पूछताछ की गयी। इस बीच 20 सितंबर को अपह्ता के बारे में सूचना प्राप्त हुई की बालिका जिला देवास में माता मंदिर टेकरी के आसपास है। सूचन पर पुलिस टीम माता मंदिर टेकरी जिला देवास पहुंची और अपह्ता तथा उसको अपने साथ ले जाने वाले बालक को पकड लिया और इंदौर लेकर आए।