इंदौर : श्राद्ध पक्ष में सेंट्रल जेल के कैदियों को भी अपने दिवंगत पूर्वजों के तर्पण का अवसर मिला। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने उन्हें यह मौका उपलब्ध कराया।
सैकड़ों कैदी पूजा व तर्पण में हुए शामिल।
सोमवार को सेंट्रल जेल में आयोजित श्राद्ध पूजा और तर्पण में 450 से अधिक कैदियों ने शामिल होकर पितरों का श्राद्ध व तर्पण किया। उज्जैन से आए ब्राह्मण ने सामूहिक श्राद्ध पूजा सम्पन्न कराई। उन्होंने कहा कि पितरों का तर्पण न हो तो भी कारावास के योग बन जाते हैं।
तर्पण का मौका पाकर कैदी हुए भावुक।
पितृ पक्ष में दिवंगत पूर्वजों के श्राद्ध व तर्पण का मौका पाकर सेंट्रल जेल के कैदी भावुक हो गए। उन्होंने जेल प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया।
कैदियों के जीवन के शेष फर्ज पूरे करवाना हमारा दायित्व।
कैदियों को पितरों के श्राद्ध व तर्पण का मौका उपलब्ध कराने वाली सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना है कि हम कैदियों को एक परिवार मानते हैं तो इनके जीवन के बाकी फर्ज पूरे करवाना भी हमारा दायित्व बनता है। इसी बात को लेकर कैदियों के लिए श्राद्ध पूजा का ये विशेष आयोजन किया गया।