इंदौर : शनिवार रात मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बीच समुद्र में एक क्रूज पर छापा मार कर अभिनेता शाहरूख के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया था। इस क्रूज में 600 से ज्यादा लोग सवार थे। ये 80 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के टिकट खरीदकर पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ इंदौरी युवा भी मुम्बई पहुंचे थे।
छह युवाओं ने खरीदे थे रेव पार्टी के टिकट।
सूत्रों का कहना है कि क्रूज पर रेव पार्टी में शामिल होने के लिए इंदौर के छह युवाओं ने महंगे टिकट खरीदे थे। टिकट के बाद भी जब तीन ही लोगों को जहाज में सवार होने की इजाजत मिली तो बाकी तीन ने हंगामा कर दिया। इंदौर के श्रेय पाठक, करण जोशी और आयुष परपानी क्रूज में सवार होने में कामयाब रहे थे, लेकिन कपिल जाधवानी, हुसैन आरिफ और रोहित मुलानी शरीक नहीं हो पाए थे। इस बात को लेकर उनका आयोजकों से विवाद भी हुआ था।