इंदौर जिले में इस बार भी नहीं होगा गरबा महोत्सवों का आयोजन- एडीएम
Last Updated: October 5, 2021 " 09:31 am"
इंदौर : शहर में इस बार भी नवरात्रि के दौरान गरबा महोत्सवों का आयोजन नहीं होगा। एडीएम पवन जैन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गरबा आयोजन को लेकर फिलहाल कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गयी है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा भी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में कुछ स्थानों पर अनाधिकृत और नियम विरुद्ध रूप से गरबे की प्रैक्टिस अथवा डांस के रूप में तैयारियां शुरू की जाने की सूचना प्रशासन को प्राप्त हुई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को नियम उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम पवन जैन ने शहर के सभी गणमान्य नागरिकों एवं गरबा संचालकों से अपील की है कि शासन द्वारा गरबा आयोजन को लेकर आगामी आदेश जारी किए जाने एवं जिला प्रशासन द्वारा विधिवत अनुमति प्राप्त ना होने तक जिले में गरबा महोत्सव आयोजित नहीं करें। ऐसा करना अवैधानिक कृत्य माना जाएगा।