घटस्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना में डूबा इंदौर, मन्दिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  
Last Updated:  October 8, 2021 " 04:54 am"

इंदौर : कोरोना काल के भयावह दौर के बाद जिंदगी पुनः पटरी पर लौटती नजर आ रही है। कारोबारी और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ छोटे स्वरूप में सही पर सामाजिक और धार्मिक आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। गुरुवार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना के साथ हुई। इस बार सरकार द्वारा सशर्त अनुमति दी जाने से कई सार्वजनिक पांडालों में भी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। छोटे स्वरूप में ही सही गरबों की गूंज भी सुनाई दे रही है।

मन्दिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

नवरात्रि के पहले दिन से ही माता मन्दिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। शहर के प्राचीन माता मन्दिरों हरसिद्धि, राजवाड़ा स्थित महालक्ष्मी मंदिर, सुभाष चौक स्थित दुर्गा माता मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा मन्दिर और अन्य माता मन्दिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन- पूजन के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। ये सिलसिला रात तक चलता रहा। नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता मन्दिरों में आकर्षक सजावट भी की गई है।

व्रत, उपवास रखकर की जा रही माता की आराध्ना।

सबसे अहम बात ये है कि कई लोग नवरात्रि के दौरान व्रत- उपवास रखकर मां दुर्गा की आराधना करते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं। ये सिलसिला भी प्रारम्भ हो गया है। लोग तरह- तरह से मां दुर्गा की उपासना में लीन हो गए हैं। आगामी 14 अक्टूबर तक शक्ति की भक्ति का ये मंजर शहर और प्रदेश में दिखाई देगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *