इंदौर : अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को, पुलिस थाना तेजाजीनगर ने गिरफतार किया है। आरोपियों से लगभग 03 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व मोटर सायकल सहित लगभग 1लाख रूपए का माल जब्त किया गया है।
तेजाजी नगर पुलिस टीम को दिनांक 11.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति शिव रेसीडेन्सी कॉलोनी खंडवा रोड इन्दौर में मोटरसाइकिल पर एक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बैठे हैं, वह तीनों किसी ग्राहक को उक्त गांजा विक्रय करने का इंतजार कर रहे हैं। इसपर बिना देरी किए थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बतायी जगह पर पहुँची और घेराबन्दी कर उक्त व्यक्तियों को पकडा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 01.सुखलाल पिता पूनमसिंह मोर्य उम्र 38 साल नि. ग्राम दाबड थाना धरमपुरी जिला धार, 02.वासु पिता राजेन्द्र जगताप उम्र 23 साल नि. मुसाखेडी इन्दौर और 03.सुजीत कुमार पिता संजीव कुमार उम्र 27 साल नि.ग्राम असरावदखुर्द इन्दौर का होना बताया ।
उक्त व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेने पर स्प्लेंडर प्लस बाइक पर रखी पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपियों को थाने लाया गया और थाना तेजाजी नगर इन्दौर पर अप.क्र 608/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ गांजा लाने व तस्करी में शामिल अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक सहित एक लाख का माल बरामद
Last Updated: October 13, 2021 " 09:12 pm"
Facebook Comments