इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय इंदौर में आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयुष्मान भारत शाखा बनाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने इस आयुष्मान भारत शाखा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया, सिविल सर्जन डॉ. एस.के. वर्मा, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. माधव हसानी, जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल, अर्बन नोडल डॉ. अमित मालाकार, एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. रामनिवास एवं डॉ. अंशुल मिश्रा, डीपीएम महेश साहू, एपीएम विनय पांडे, आयुष्मान जिला कोऑर्डिनेटर विवेक सिंह, सैम्स से राजीव सिंह एवं आयुष्मान शाखा प्रभारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी विशेष रूप से मौजूद थे।
Facebook Comments