इंदौर : ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन के जरिए जहर मंगवाकर युवक द्वारा सुसाइड करने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
बता दें कि लोधा कॉलोनी निवासी युवक आदित्य वर्मा ने अमेज़ॉन वेबसाइट पर ऑनलाइन आर्डर किया था। कम्पनी ने उसे जहर की डिलीवरी भी कर दी। उसे खाकर युवक ने खुदकुशी कर ली थी। मृतक युवक के पिता रणजीत वर्मा और अन्य परिजन गुरुवार को गृहमंत्री मिश्रा से मिले और अमेज़ॉन कंपनी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। गृहमंत्री मिश्रा ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ इंसाफ होगा। उन्होंने के जहर डिलीवर करने के मामले में अमेज़ॉन कम्पनी के प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने के निर्देश पुलिस को दिए।
ई- कॉमर्स वेबसाइट्स के लिए बनेगी गाइडलाइन।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों भी अमेज़ॉन द्वारा भिंड जिले में गांजा डिलीवर करने की शिकायत आई थी। इसतरह के मामले सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर हैं। अतः ऑनलाइन कारोबारी वेबसाइट्स को लेकर गाइडलाइन बनाने को लेकर भी मप्र सरकार विचार कर रही है।