सिडनी: भारत ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। बारिश ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हार से बचा लिया लेकिन 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2 – 1से भारत ने अपने नाम कर ली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को ये असाधारण जीत हासिल हुई है। इसके पहले भारत ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था।
सिडनी टेस्ट में पुजारा और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी थी। बाद में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया था। उसकी पहली पारी 300 रन पर सिमट गई थी और उसे फॉलोऑन के लिए बाध्य होना पड़ा था। 4 थे और 5 वे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और टेस्ट ड्रॉ हो गया। पुजारा को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच और मन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
आपको बता दें कि एडिलेड का पहला और मेलबोर्न का 3 रा बॉक्सिंग डे टेस्ट टीम इंडिया ने जीत लिया था जबकि पर्थ के 2 रे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।
भारत को 3 वन डे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। पहला वन डे मैच 12 जनवरी को सिडनी में ही खेला जाएगा।
भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज
Last Updated: January 7, 2019 " 06:19 pm"
Facebook Comments