इंदौर में स्वर हरि सम्मान से नवाजे जाएंगे संगीत की तीनों विधाओं के मूर्धन्य कलाकार

  
Last Updated:  December 6, 2021 " 02:24 pm"

इंदौर : आगामी 19 दिसंबर को शहर में गायन,वादन एवं नृत्य की ख्यात हस्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पद्मभूषण बेगम परवीन सुल्ताना और पद्मभूषण हेमा मालिनी को स्वर हरि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
यह जानकारी स्थानीय अभिनव कला समाज में आयोजित एक महती बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे ने की। बैठक में संस्था स्वरवेणु गुरुकुल के निदेशक एवं आयोजक पं. संतोष संत ने बताया कि सम्मान समारोह लाभ मंडपम, अभय प्रशाल परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे ने बताया कि मूर्धन्य हस्तियों के सम्मान के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को आमंत्रित किया जा रहा है।

आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट हुए संस्कृति कर्मी।

शहर में आयोजित इस गरिमामय आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्कृति कर्मी और संगीत साधक भी आगे आए हैं।अभिनव कला समाज में रखी गई इस बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में इंदौर की संस्कृति और परम्परा के मुताबिक आयोजन किए जाने पर सहमति बनी। बैठक में जयंत भिसे, भालू मोंढें, पं. संतोष संत, डॉ. स्वतंत्र जैन, विजय पारीख, प्रवीण कुमार खारीवाल, पंकज क्षीरसागर, अभिषेक गावड़े, कल्पना झोकरकर, शोभा चौधरी, हर्षवर्धन लिखिते, हितेंद्र दीक्षित, डॉ. पूर्वी निमगांवकर, ज्योत्सना सोहनी, संजीव गवते, अदिति एवं गौतम काले, संतोष अग्निहोत्री, पं.सुनील मसूरकर, अशोक मांडलिक, अन्नू शर्मा, दीपक तादगे, गीतेश भिसे, मेधा क्षीरे, बालकृष्ण सनेचा, मृगेंद्र गदेवाड़ीकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन हर्षवर्धन लिखिते ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *