इंदौर : शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस की बीडीडीएस टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग की गई।
मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस जैसे त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए यह विशेष चैंकिंग लगातर की जा रही है।
मंगलवार को बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के रणजीत हनुमान मंदिर , गंगवाल बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट व अन्य प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों द्वारा की गई।
Facebook Comments