इंदौर : अहीरखेडी में डकैती की योजना बनाने वाली गैंग को द्वारकापुरी थाना पुलिस ने बन्दी बनाया है। गैंग के हथियारों से लैस पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल, तलवार, छुरा, लोहे का फलिया, हथौडी, टामी आदि जब्त किए गए हैं।
ये हैं पकड़े गए आरोपी।
(1) सोनू उर्फ बासी पिता राधेश्याम जोशी 36 साल नि. 75 प्रजापत नगर इन्दौर ।
(2) दिनेश पिता लीलाधर सिंधी उम्र 41 साल नि. 25 द्वारकापुरी इन्दौर ।
(3) धर्मेन्द्र पिता देवीलाल राठौड़ 36 साल नि. गुरुशंकर नगर इन्दौर ।
(4) राहुल पिता सुनील यादव 26 साल नि. 56 बी प्रजापत नगर इन्दौर
।
(5) रोहित पिता अशोक रुपारे उम्र 22 साल नि.97 हुकमा खेडी थाना राजेन्द्र इन्दौर।
ये है फरार।
अनिकेत पिता धर्मेन्द्र योगी निवासी-69 डाकतार इन्दौर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।