इंदौर : कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शुक्रवार से तिल चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ हुआ। इस दौरान भगवान श्री गणेश 51 हजार तिल के लड्डुओं का भोग भी लगाया गया। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष 3 दिनी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर, निगमायुक्त ने की पूजा- अर्चना।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह, मंदिर की प्रशासक व नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने तिल चतुर्थी के मौके पर खजराना गणेश की पूजा- अर्चना व अभिषेक किया। इस मौके पर यहां ध्वजा पूजन किया गया।
मन्दिर में की गई आकर्षक सजावट।
तिल चतुर्थी महोत्सव के मद्देनजर मंदिर में आकर्षक फूल बंगला सजाया गया है। भगवान गणेश का स्वर्ण-चांदी के आभूषणों से विशेष श्रृंगार भी किया गया है। शुक्रवार को हज़ारों की संख्या में भक्तगण यहां दर्शन के लिए पहुंचे। दर्शन- पूजन का ये सिलसिला सतत जारी है। तिल चतुर्थी पर हर साल मंदिर में 3 दिवसीय मेला लगता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण इसे निरस्त किया गया है।
बता दें कि माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को तिल चतुर्थी के बतौर मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा- अर्चना के साथ उन्हें तिल के लड्डुओं का भोग लगाने का विशेष महत्व माना जाता है।