इंदौर : नर्मदा जयंती पर नर्मदा मैया की पूजा- अर्चना और आराधना के लिए हजारों लोग नर्मदा के तट पर पहुंचे। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर में नर्मदा के घाटों पर भक्तों का मेला लगा रहा। यहां नर्मदा मैया में डुबकी लगाने के साथ अभिषेक, पूजन कर आरती की गई और मां नर्मदा को चुनरी चढाई गई। इस मौके समूचे घाट क्षेत्र को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया था।
परशुराम महासभा की प्रदेश इकाई के तत्वावधान में नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में भेरू गुफा ओंकारेश्वर स्थित परशुराम आश्रम पर मां नर्मदा का अभिषेक-पूजन कर संध्या को सैकड़ों भक्तों ने दीपदान किया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा, पं. शैलेन्द्र द्विवेदी सहित अनेक ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर मां नर्मदा के पुण्य प्रताप के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पुण्य सलिला मां नर्मदा से जनजीवन की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की गई।
नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर में नर्मदा मैया का पूजन कर की गई आरती
Last Updated: February 8, 2022 " 07:17 pm"
Facebook Comments