इंदौर : बीजेपी के निधि समर्पण अभियान में नगर में पहले ही दिन 50 लाख रुपए की राशि एकत्रित हो गई। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और निधि समर्पण अभियान प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि दीनदयाल उपवन भंवरकुआ चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मधु वर्मा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 10 लाख की राशि पार्टी फण्ड में समर्पित की गई। बापट चौराहे पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला ने पं. दीनदयालजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर 18 लाख 52 हजार की राशि निधि समर्पण में एकत्रित की। उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर नगर एवं उसके उपर की श्रेणी प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा समर्पण किया गया, जिसमें 22 लाख 30 हजार की राशि एकत्रित हुई। इंदौर नगर में दोपहर 1 बजे से 8 बजे तक निधि समर्पण के कार्यक्रम संपन्न हुए। इंदौर महानगर द्वारा निधि समर्पण के प्रथम दिवस पर 50 लाख से अधिक की राशि एकत्रित हुई।
बीजेपी के निधि समर्पण अभियान में पहले दिन 50 लाख एकत्रित हुए
Last Updated: February 11, 2022 " 08:59 pm"
Facebook Comments