इंदौर : दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के 05 शातिर बदमाश, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना पलासिया की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए। चोरी की योजना बनाते हुए पकड़े गए इन
आरोपियों के कब्जे से इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए 07 दोपहिया वाहन, चाबियों का गुच्छा व चोरी में इस्तमाल लिए जाने वाले औजार बरामद किए गए हैं। गिरफ्त में लिए गए आरोपियों के नाम 1.विकास पिता कमलेश सूर्यवंशी निवासी मुखर्जी नगर बांणगंगा इंदौर, 2.शुभम पिता राम सूरत जायसवाल निवासी 30/03 बाणगंगा, इंदौर 3.प्रद्युम्न पिता हरिनारायण मालवीय निवासी सेक्टर सी नंदबाग कॉलोनी इंदौर, 4.प्रवीण उर्फ पिन्टू बैस पिता कमल किशोर बैस निवासी 131 शीतल नगर- कुशवाह नगर बाणगंगा इंदौर और 5.चेतन पाठक पिता महेश पाठक निवासी 331 लेक पैलेस बाणगंगा इंदौर बताए गए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में जब्त 7 वाहन थाना पलासिया, मल्हारगंज, सेंट्रल कोतवाली, संयोगितागंज, अन्नपूर्णा, विजयनगर व कनाडिया क्षेत्र से चोरी करना बताया।आरोपियों के खिलाफ थाना पलासिया में अपराध क्रमांक 96/22 धारा 401, 411 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।आरोपी चेतन के खिलाफ 13 और प्रवीण उर्फ पिंटू के विरुद्ध 4 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार,चोरी के 7 वाहन बरामद
Last Updated: March 5, 2022 " 11:12 pm"
Facebook Comments