इंदौर : बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए नाएं वित्तीय वर्ष के बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आत्मनिर्भर मप्र का सीएम शिवराज सिंह चौहान का जो संकल्प है, यह बजट उसी संकल्प को पूरा करने वाला है। यह बजट वंचितों और आखरी पंक्ति के लोगों के लिए समर्पित है। इस बजट में किसानों ,युवाओं, महिलाओं के उत्थान के उपाय किए गए हैं। चाइल्ड बजट का प्रावधान एक ऐतिहासिक निर्णय है। बजट में किसानों, सरकारी कर्मचारियों, लाडली लक्ष्मियों और अनुसूचित जाति- जनजाति सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। दूसरी ओर कोई नया कर न लगाकर करदाताओं को बड़ी राहत दी गई है।
Facebook Comments