सिंधिया ने चलाया चाक और बनाए मिट्टी के बर्तन

  
Last Updated:  March 12, 2022 " 02:08 pm"

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में अनूठा अंदाज नजर आया।उन्होंने रास्ते में कुम्हार को देखकर काफिला रुकवाया, कुम्हार के साथ बैठकर चाक चलाया और दीपक व मिट्टी के बर्तन बनाए। सिंधिया के इस अंदाज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।उन्होंने शहर में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। एक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सिंधिया की नजर एक कुम्हार पर पड़ी जो चाक चलाकर दीपक और मिट्टी के बर्तन बना रहा था। वे उसके पास पहुंचे और वहां बैठ गए।

सिंधिया ने चाक चलाया तो लोगों ने बनाए वीडियो।

सिंधिया ने कुम्हार को एकतरफ बैठाकर खुद उसकी जगह पर बैठ गए और चाक चलाने लगे। कुम्हार उन्हें गाइड करता रहा। सिंधिया के इस अंदाज को देखकर लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने दोनों हाथों से दीपक और मिट्टी के बर्तन बनाए। सिंधिया ने कुम्हार की कुशलक्षेम पूछी और वहां से रवाना हो गए। उनकी यह सहजता चर्चा का विषय बनीं रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *