इंदौर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी की रीति- नीति और विचारधारा में पूरीतरह रच- बस गए हैं। शीर्ष और प्रादेशिक नेतृत्व के साथ तालमेल कैसे बिठाया जाए, ये वे भलीभांति सीख और समझ गए हैं। इंदौर प्रवास पर आए सिंधिया ने रविवार को बीजेपी कार्यालय पर मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए पीएम मोदी और मप्र के सीएम शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की।
कांग्रेस के बारे में बात नहीं करना चाहता।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस मेरा अतीत था, उसे याद कर मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता।मैं बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता हूं।
एकात्म मानववाद और अंत्योदय हैं बीजेपी के मूलमंत्र।
सिंधिया ने कहा कि एकात्म मानववाद और अंत्योदय बीजेपी के मूलमंत्र हैं। बीजेपी इन्हीं को लेकर आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी इसी सोच और ध्येय को लेकर बीते सात वर्षों से लोकोन्मुख और जनता का शासन चला रहे हैं।
मोदी- नड्डा की अगुवाई में 4 राज्यों में बनीं डबल इंजन की सरकार।
सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।चार राज्यों में डबल इंजन की सरकार बन गई है। केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेशों में सक्षम नेतृत्व का ये कमाल है।
सीएम शिवराज मप्र की प्रगति और विकास में जुटे हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल के बीते 2 वर्ष पूरे विश्व के लिए बेहद कठिन थे। बावजूद इसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र की प्रगति और विकास में जुटे रहे। अब भी वे निरन्तर इसी काम में लगे हैं।
2023 में तीनों राज्यों में लहराएगा बीजेपी का परचम।
सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2023 में मप्र के साथ राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा और तीनों राज्यों में उसकी सरकार बनेगी।