इंदौर को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी बीएसएनएल की 4G सेवा
Last Updated: April 7, 2022 " 05:52 pm"
इंदौर : बीएसएनएल ने 4G के 6000 टॉवर का आर्डर कर दिया है। 6000 टॉवर का दूसरा आर्डर शीघ्र करने जा रही है। इसके बाद वह सीधे एक लाख टॉवर का आर्डर करेगी। इंदौर को बीएसएनएल का 4G प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जाएगा। यह बात केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को लोक सभा में एक प्रश्न के जवाब में कही। वैष्णव ने जानकारी दी कि भारत के इंजीनियर एवं वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया पूरी तरह स्वदेशी नेटवर्क व उपकरण से बना 4G बनकर तैयार है। बीएसएनएल ने 4G के पहले 6000 टॉवर का आर्डर कर दिया है। दूसरे 6000 टॉवर का आर्डर शीघ्र करने जा रही है। इसके बाद बीएसएनएल सीधे 1 लाख टॉवर का आर्डर करेगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने इंदौर को प्राथमिकता के आधार पर 4G प्रदान करने का आश्वासन दिया।
समन्वय के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल।
सांसद लालवानी के लिखित प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि टेलिकॉम कंपनियों की समस्या को देखते हुए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए दूरसंचार विभाग केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने का कार्य प्राथमिकता से करने जा रहा है।