इंदौर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर शाखा द्वारा सेंट्रल लैब के सहयोग से डॉक्टर्स संगीत लीग का आयोजन 1मई को किया जा रहा है। अभय प्रशाल के समीप स्थित लाभ मंडपम में शाम 5.30 से रात 10.30 बजे तक डॉक्टर्स संगीत लीग का यह अनूठा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें डॉक्टरों की टीमें एक- दूसरे की प्रतिस्पर्धी होंगी।
आईएमए इंदौर के अध्यक्ष डॉ. सुमित शुक्ला, सचिब डॉ. मनीष माहेश्वरी, संयोजक डॉ. संजय लोंढे और डॉ. विनीता कोठारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि संगीत लीग के ग्रुप सांग में 19 और ग्रुप डांस में 9 टीमें भाग ले रहीं हैं। दोनों समूहों की टीमों को मिलाकर करीब 170 डॉक्टर्स संगीत में अपने हुनर की बानगी पेश करेंगे। विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
Facebook Comments