स्व. अजीत जोगी के सपनों को पूरा करेगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

  
Last Updated:  April 24, 2022 " 12:51 pm"

इंदौर : ‘छत्तीसगढ़िया सबने बढ़िया’ का जो सपना स्व. अजीत जोगी ने देखा था, उसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को स्वावलंबी और शोषण मुक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की स्थापना की थी। पुत्र होने के नाते उनकी खड़ी की गई पार्टी को आगे बढ़ाना, उसका गांव- गांव तक विस्तार करना मेरा परम् धर्म है और मैं उसे पूरा करने के लिए हरसभव प्रयास करूंगा। ये बात छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम स्व.अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी ने कही। वे इंदौर प्रवास के दौरान इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार साथियों से चाय पर चर्चा कर रहे थे।

सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस।

अमित जोगी ने पत्रकारों को बताया कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। जल्द ही हम सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी का विस्तार करने के साथ उसे मजबूती देंगे।
अमित जोगी का कहना था कि स्व अजीत जोगी ने नई पार्टी खड़ी कर पहले ही प्रयास में 14 फीसदी वोट हासिल करने के साथ 7 विधानसभा सीटें जीती थीं। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस मध्यभारत का एकमात्र मान्यता प्राप्त राजनीतिक क्षेत्रीय दल है।अतः किसी दल में विलय का तो सवाल ही नही उठता।

भ्रष्टाचार में लिप्त है भूपेश बघेल सरकार।

अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सीएम भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हाल ही में 6 खदानें बाले- बाले अडानी समूह को आवंटित कर दी गई। बिना लिए- दिए लोगों के कोई काम नहीं होते। अमित जोगी के मुताबिक लोगों में बघेल सरकार के खिलाफ गहरा असंतोष है और आगामी चुनाव में जनता उन्हें कड़ा सबक सिखाएगी।

बंदूक से हल नहीं होगी नक्सलवाद की समस्या।

अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बंदूक की गोली से नक्सलवाद खत्म नहीं होगा। क्षेत्र में विकास कार्य करने के साथ स्थानीय लोगों और नक्सलवादियों से चर्चा करके ही इस समस्या का स्थायी हल निकाला जा सकता है।

प्रशांत किशोर एक प्रोफेशनलिस्ट हैं।

प्रशांत किशोर के कांग्रेस से हाथ मिलाने के सवाल पर अमित जोगी का कहना था कि प्रशांत किशोर एक प्रोफेशनल हैं। एक रुपए की चीज 10 रुपए में कैसे बेची जाए यह उन्हें अच्छीतरह से पता है। उनके आने से कांग्रेस को कोई खास फायदा होने वाला नहीं है।

कांग्रेस का नेतृत्व गांधी परिवार से इतर कोई व्यक्ति करें।

अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस की अब केवल दो राज्यों में सरकार बची है। उसकी दुर्गति को देखते हुए कांग्रेस को गांधी परिवार से इतर नेतृत्व ढूंढना चाहिए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *