इंदौर : कुछ दिन पहले सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना को साझा किया था। इंदौर में बनने वाला ये स्टेशन देश के बेहतरीन स्टेशनॉ में से एक होगा।
अब सांसद शंकर लालवानी ने प्रस्तावित स्टेशन में क्या सुविधाएं होनी चाहिए, इसके लिए सुझाव मंगवाए हैं। उन्होंने इसके लिए एक गूगल फॉर्म जारी किया है।
अपने सुझाव करें साझा।
सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने के लिए कांसेप्ट को मंजूरी दी है। इसके टेंडर डॉक्यूमेंट पर काम जारी है।
इस प्रस्तावित स्टेशन से जुड़ी सुविधाओं या अन्य किसी भी विषय पर आप अपने सुझाव गूगल फॉर्म के माध्यम से साझा कर सकते हैं।
Facebook Comments