माहेश्वरी युवा संगठन की रात्रिकालीन सॉफ्ट बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आगाज
Last Updated: May 21, 2022 " 06:06 pm"
इंदौर : माहेश्वरी युवा संघठन संयोगितागंज द्वारा आयोजित रात्रिकालीन सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्रायोजक राजकुमार साबू, विशेष अतिथि अजय सारडा, अजय सोढानी, अजय राठी एवं माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की मौजूदगी में हुआ। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के पहले दिन सभी 12 टीमों के बीच लीग मुकाबले खेले गए। उपरोक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष सुमित तापड़िया, मंत्री भरत डागा द्वारा दीं गयीं। संयोजक जितेश लढा, अनुज हेड़ा, आदित्य नवाल, हर्ष असावा, महेश मंत्री ने सभी अतिथियों का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किए।