इंदौर : बीजेपी इंदौर नगर कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने आए प्रदेश के गृह और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी का चयन चुनाव समिति करेगी। जो भी प्रत्याशी होगा वह भविष्य के इंदौर की संकल्पना को साकार करने वाला होगा।
लाखों मतों से जीतेगी बीजेपी।
कांग्रेस के मुकाबले महापौर प्रत्याशी का नाम घोषित करने में पिछड़ने के सवाल पर प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि लोकसभा चुनाव में भोपाल से दिग्विजय सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यही सवाल किए गए थे की बीजेपी प्रत्याशी तय करने में पिछड़ रही है लेकिन जब बीजेपी प्रत्याशी सामने आया तो दिग्विजय सिंह साढ़े तीन लाख वोटों से चुनाव हारे। महापौर के चुनाव में भी यही परिदृश्य नजर आएगा। बीजेपी लाखों मतों से चुनाव जीतेगी। प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों पर फिर से बीजेपी का कब्जा होगा।