पुणे : कालिदास जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक नगरी पुणे के प्रतिष्ठित महाकवि कालिदास प्रतिष्ठान द्वारा गरिमामय
कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर अपने अभिनव रेखांकनों और कला में नवाचार के लिए चित्रकार संदीप राशिनकर को और बहुआयामी साहित्यिक अवदान के लिए श्रीति राशिनकर को महाकवि कालिदास पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष वि. ग. सातपुते , कार्याध्यक्ष काकासो चव्हाण और उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र ठाकुरदास की उपस्थिति में डॉ. न.म. जोशी , प्रो.सूर्यकांत वैद्य और अध्यक्ष डॉ. सतीश देसाई ने संदीप और श्रीति को शॉल, स्मृति चिन्ह के साथ विशेष तौर पर पुणेरी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वी.ग . सातपुते की कृति ” सहित्यिकांच्या सहवासात” का अतिथियों द्वारा लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में शिवाजी उराडे की अध्यक्षता में सावन पर केंद्रित प्रभावी मराठी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश के चुनिंदा युवा और वरिष्ठ कवियों ने अपनी इंद्रधनुषी रचनाओं से समां बांध दिया। कवि सम्मेलन का सूत्र संचालन सीमा गांधी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुधि श्रोता उपस्थित थे।