आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉल में सुरक्षा के इंतजामों का लिया जायजा।
इन्दौर ; मॉल कल्चर के बढ़ते चलन के साथ उनमें लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है। ऐसे में मॉल्स में लोगों की सुरक्षा का मसला अहम हो गया है। इस बात के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा ट्रेजर आइलैंड मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉल में क्या सुरक्षा इंतजाम हैं, उनका भी पुलिस टीम ने जायजा लिया।
निरीक्षण के समय एसीपी (सुरक्षा) आनंद स्वरूप सोनी, थाना तुकोगंज के सब इंस्पेक्टर मिश्रा, मॉल के सिक्योरिटी ऑफिसर कुणाल, मॉल के असिस्टेंट मैनेजर पंकज यादव, बीट प्रभारी थाना तुकोगंज एवं मॉल के सिक्योरिटी से संबंधित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान आपातकालीन स्थिति निर्मित होने पर लोगों को किस तरह सुरक्षित ढंग से मॉल से बाहर निकाला जाए, क्या ऐहतियाती कदम उठाएं जाएं, इस बात की जानकारी मॉल के सुरक्षा स्टाफ को दी गई। इसी के साथ सुरक्षा इंतजामों में जो कमियां नजर आई, उन्हें दूर करने के भी निर्देश दिए गए।