इंदौर : बड़वाह निवासी दिव्यांग आयुष कुंडल द्वारा अपने पैरों से बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी दिव्य सारथी फाउंडेशन के बैनर तले प्रीतमलाल दुआ सभागृह में लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ संतश्री राधे राधे बाबा,शैलेंद्र महाजन एवं पं.पवन शर्मा ने किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, दिव्य शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, डॉ.आयुषी देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार देव कुंडल, प्रवीण कुमार खारीवाल, रवि चावला आदि ने किया।
द्वियांग आयुष कुंडल की माता श्रीमती सरोज कुंडल ने बताया की आयुष जन्म से ही बोल, चल और ठीक से बैठ नही सकता है। आयुष वर्तमान में 22 वर्ष का है। विगत छः साल से पेंटिंग में रूचि बढ़ने पर आयुष अपने पैरों से पेंटिंग व चित्रकारी करता है। आयुष की पेंटिंग की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महानायक अमिताभ बच्चन ,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित अनेक मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी कर चुके हैं। उन सभी को आयुष ने पैरो से बनाई पेंटिंग भी भेंट की है। इस प्रदर्शनी में दिव्य सारथी फाउंडेशन अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, गणेश शर्मा,एन डी महंत, रूचि जोशी,रत्न प्रकाश जालोती, सुरेश पाटीदार,हमारा प्रयास सेवा संस्था अध्यक्ष संजय शर्मा,डॉ. अमृत पाटीदार,विकास शर्मा का विशेष सहयोग रहा।