घायल सुरक्षा कर्मियों का मेडिकल कराने के बाद झांसी रोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर : उत्तरप्रदेश के लखनऊ की महिला ने बुधवार को ग्वालियर के जय विलास पैलेस में जमकर हंगामा किया। पैलेस घूमने आई महिला प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गई , वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे रोका तो वह भड़क गई. साथ ही खुद को महल की महारानी बताते हुए सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया। साथ ही महिला गर्ड को भी नोच लिया। हंगामे के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि डेढ़ सौ साल पहले निर्मित चार हजार करोड़ रुपए कीमत के भव्य जयविलास महल को देखने देशभर से हजारों लोग ग्वालियर आते हैं।
Facebook Comments