सतवास में जन्माष्टमी पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
Last Updated: August 21, 2022 " 02:35 pm"
सतवास : जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सतवास के चैंपियन इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का औपचारिक आगाज प्राचार्य धीरज चतुर्वेदी ने राधाकृष्ण के पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में मनोरम प्रस्तुति दी।इसके बाद कक्षा 9th और 10th के बच्चों ने ‘मटकी फोड़’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कक्षा 3 री और 4 थी के बच्चों ने ‘चित्रकला’ प्रतियोगिता में भाग लिया, वहीं कक्षा 5 वी से लेकर 8 वी तक के बच्चों ने ‘हस्तलेखन’ स्पर्धा में अपनी भागीदारी निभाईं। इस तारतम्य में कक्षा 9 और 10 के बच्चों ने प्रभु श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित रोचक प्रसंग, संवाद व भजन सुनाए। कार्यक्रम के अंत में गोविंदा बने चैंप्स ने ‘दही-हांडी’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए ऊँचाई पर रस्सी से बँधी हांडी को फोड़ा। जब यह रस्म अदायगी हो रही थी, तब दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चों ने “आलकी की पालकी… जय कन्हैया लाल की।” का जोरदार उद्घोष किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 वी की छात्राएँ- माही मीणा और अवधि मीणा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।