कलेक्टर श्री सिंह ने भोजन कक्ष के विस्तारीकरण हेतु दिये निर्देश।
इंदौर : श्री गणपति मंदिर खजराना इंदौर में गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी तथा नव दुर्गा उत्सव 2022 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने 31 अगस्त से 9 सितंबर तक होने वाले गणेश चतुर्थी आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गणेश चतुर्थी पर निकाली जाने वाली झांकी की थीम श्री गणेश, महाकाल एवं हरसिद्धि माता पर आधारित रखने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने यातायात व्यवस्था, पार्किंग, गार्ड व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रसाद निर्माण एवं वितरण समिति के गठन, ध्वजा पूजन के समय निर्धारण, मोदक भोग प्रसादी आदि कार्यों के दायित्व समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को सौंपे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय कलाकारों के माध्यम से कथा वाचन भी कराई जाए।
भोजन कक्ष का का करें विस्तार।
कलेक्टर मनीष सिंह ने अनंत चतुर्दशी पर निकाली जाने वाली झांकी एवं नव दुर्गा उत्सव के आयोजन के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर श्री गणपति मंदिर खजराना इंदौर स्थित प्रशासनिक भवन सह अन्न क्षेत्र में बने भोजन कक्ष के विस्तारीकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन कक्ष के विस्तारीकरण से श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी। इसी तरह उन्होंने प्रवचन हॉल एवं गौशाला बनाने के लिए परिसर में उपलब्ध भूमि का भी निरीक्षण किया।