मोबाइल और मोटरसाइकिल चुराने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Last Updated: August 28, 2022 " 09:07 pm"
इंदौर : मोबाइल चोरी व छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 शातिर बदमाश, पुलिस थाना भँवरकुआं की गिरफ्त में आए हैं। बदमाशों के कब्जे से चोरी के लगभग 19 मोबाइल फोन सहित चोरी की 3 मोटरसाईकले भी बरामद हुई, जिनकी कुल कीमत करीब चार लाख रूपए बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम 1.विकास प्रजापत निवासी नई मल्टी नायता मुण्डला इन्दौर, 2.मनीष वर्मा निवासी त्रिवेणी नगर इन्दौर, 3.दीपक रघुवंशी निवासी बाबूलाल नगर पालदा इन्दौर व 4. पुष्पेन्द्र जाधव निवासी हिम्मत नगर इन्दौर बताए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भँवरकुआं के व्यस्ततम मार्गो और इन्दौर शहर के अलग अलग स्थानों से वे मोबाइल चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।