7 जुलाई को होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, मप्र से सिंधिया और राकेश सिंह ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

  
Last Updated:  July 6, 2021 " 07:11 pm"

इंदौर : लंबे समय बाद पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी, वहीं 17 से 22 नए मंत्री शामिल किए जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह 7 जुलाई को शाम 6 बजे बजे होने जा रहा है। पहले खबर मिली थी कि शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार 8 जुलाई को होगा पर बाद में पता चला कि नए मंत्री 7 जुलाई को ही शपथ लेंगे।

मप्र से 2 मंत्री होंगे शामिल..!

जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाना है, उन्हें दिल्ली से बुलावा आ गया है। बुधवार को उज्जैन प्रवास आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर आकर दिल्ली रवाना हो गए। वे इंदौर में भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे।
सिंधिया के अलावा मप्र से जबलपुर के सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें हैं।

ये नेता बन सकते हैं मंत्री।

बताया जाता है कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे, यूपी के बीजेपी नेता विनोद सोनकर को बुलावा भेजा गया है। इसके अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, राजस्थान से भूपेंद्र यादव, एलजेपी नेता पशुपति पारस, दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, नंदुरबार महाराष्ट्र से सांसद हीना गावित, बीड से सांसद प्रीतम मुंडे, पश्चिम बंगाल से दिनेश त्रिवेदी, पूर्व आईएएस अश्विनी वैष्णव, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, ओडिशा से वैजयंत पांडा, कैलाश विजयवर्गीय, शांतनु ठाकुर, लद्दाख के सांसद जामयांग नामग्याल आदि के नाम भी मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चाओं में हैं।

जेडीयू ने की 4 मंत्री पदों की मांग।

बताया जाता है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्ववाली जेडीयू ने मोदी मंत्रिमंडल में 2 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री पदों की मांग की है। हालांकि सीएम नीतीशकुमार ने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी तय करेंगे कि मंत्रिमंडल में किसको लिया जाना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *