इंदौर : एक निजी कंपनी में काम करने वाले सात कर्मचारियों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने नौकरी से निकाले जाने के चलते ये कदम उठाया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
मामला परदेशी पुरा थाना क्षेत्र के पास स्थित निजी कंपनी अजमेरा वायर्स का है। यहां काम करने वाले सात कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह आत्महत्या करने की नीयत से एक साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने हाल ही में सातों कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। फिलहाल सभी कर्मचारियों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जहर खाने वाले कर्मचारियों के नाम जमनाधर विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया और शेखर वर्मा बताए गए हैं। घटना के बाद से कंपनी मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा गायब हैं। परदेशी पुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।