बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा संचालित कैफे का सांसद लालवानी ने किया शुभारंभ
Last Updated: September 1, 2022 " 06:10 pm"
इंदौर जिले में दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल।
बौद्धिक दिव्यांगजन अब अपने हाथों से पिज्जा-कॉफी, ज्यूस बनाकर लोगों को परोसेंगे।
इंदौर : जिले में दिव्यांगजनों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर के बौद्धिक दिव्यांगजनों ने एक कैफे की स्थापना की है। टेलिफोन नगर में शुरू किए गए इस कैफे का उद्घाटन सांसद शंकर लालवानी ने किया।
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पंजीकृत संस्था ”अरूणाभ” दिव्यांग (विशेष) बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से रोज़गार एवं आजीविका के साधन उपलब्ध कराने में प्रयासरत है। इसी कड़ी में विशेष बच्चों को प्रशिक्षित कर संस्था अरूणाभ द्वारा टेलीफोन नगर में कैफे प्रारंभ किया गया है। कैफे का संचालन “अरूणाभ” के विशेष बच्चों द्वारा ही किया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने सांसद लालवानी को पिज्जा, कॉफी, ज्यूस बनाकर दिखाया। सांसद लालवानी ने इनका स्वाद लिया और इन दिव्यांग बच्चों के हुनर की तारीफ की। इस मौके पर बौद्धिक दिव्यांग तेजस ने गाना गाकर भी सुनाया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की बेक, संस्था सक्षम की राष्ट्रीय सहसचिव स्वाति धारे, संस्थापक आशीष कुट्टी आदि उपस्थित रहे।