संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा गुजरात के सीमावर्ती ज़िलों की स्थिति की समीक्षा।
इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने गुजरात की सीमा से लगे झाबुआ और आलीराजपुर ज़िले में लम्पी वायरस के प्रभाव की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस बैठक में संबंधित जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत और पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक उपस्थित हुए।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निर्देश दिए कि जिलों में लम्पी वायरस के लिए लगने वाले इंजेक्शन और डोज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। इसके लिए पशु संवर्द्धन बोर्ड और पशु कल्याण समिति के मद को उपयोग में लाया जा सकता है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि 27 सितंबर को गौ-सेवा पर विशेष फोकस करते हुए कार्य किया जाए। सभी गौशालाओं में कैंप लगाकर वैक्सीनशेन किया जाए। झाबुआ ज़िले से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा जानकारी दी गई, कि उनके ज़िले में लगभग 124 गांवों में 416 पशु लम्पी वायरस से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 178 ठीक हो चुके हैं जबकि दो पशुओं की मृत्यु हुई है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने प्रभावित ग्रामों के सीमावर्ती सभी ग्रामों में भी बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं।