इंदौर : शुक्रवार को शहर के आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं को मांडू भ्रमण कर कराया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी 2022 को इंदौर जिले के आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं के साथ भोजन किया था और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की थी। उसी दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री को मामा जी कहते हुए मांडू घूमने की इच्छा जताई थी। फरवरी माह में ही इंदौर की छात्राओं को मांडू का भ्रमण कराया गया था। उसी क्रम में संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा ने जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश देकर अनुसूचित जाति जनजाति की 90 छात्राओं को मांडू के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया। छात्राओं को रूचिकर भोजन और नाश्ता भी कराया गया। छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
Facebook Comments