इंदौर : खजराना गणेश मंदिर में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की कवायद को लेकर मंगलवार को पुलिस ने मॉक ड्रिल की। प्रशासन की टीम, अन्य संबंधित विभाग और खजराना मंदिर के प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने भी मॉकड्रिल में हिस्सा लिया।
सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक चली इस मॉकड्रिल में काउंटर टेररिस्ट ग्रुप भोपाल, एटीएस इंदौर, इंदौर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस ,फायर बिग्रेड, नगर निगम ,एंबुलेंस सर्विस, खजराना मंदिर के प्राइवेट सिक्योरिटी स्टॉफ के साथ ही अति पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर, सहायक पुलिस आयुक्त आनंद सोनी,सहायक पुलिस आयुक्त खजराना जयंत राठौर,थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, बीडीडीएस इंदौर की टीम ने शामिल होकर किसी आतंकवादी गतिविधियों या आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार से कारवाई की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत अभ्यास किया।
साथ ही मंदिर या किसी सार्वजनिक स्थान जैसे अत्यधिक भीड़ वाली जगह पर, यदि कोई आपत्तिजनक लावारिस वस्तु जिसमें बम या विस्फोटक सामग्री आदि होने की संभावना हो तो जनता को सुरक्षित करते हुए उसे किस प्रकार डिफ्यूज किया जाए,पुलिस टीम ने इसका भी अभ्यास किया।