आग में झुलसे मिनी ट्रक के चालक को अस्पताल भेजा।
मिनी ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा।
गुजरी : धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बना गणपति घाट, मौत के घाट के नाम से कुख्यात हो गया है। अबतक सैकड़ों लोग इस घाट में हुए सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं, बावजूद इसके शासन इसकी खामियों को दूर करने पर ध्यान नहीं दे रहा है। 3 अक्टूबर 2022 की शाम मानपुर ओर से घाट उतर रहे मिनी ट्रक के ब्रेक फेल होने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए धामनोद से इंदौर की ओर जा रहे ,ट्राले से जा टकराया। इसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि आग में ट्राले के ड्राइवर की बुरीतरह झुलसने से मौत हो गई वहीं मिनी ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने झुलसी अवस्था में बाहर खींच लिया और एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद एबी रोड पर लंबा जाम लग गया था।
हादसे की सूचना मिलने पर धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची। धामनोद और महेश्वर से फायर ब्रिगेड की दमकलें भी बुलाई गई। खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
क्रेन की मदद से दोनो वाहनों को अलग कर रास्ते से हटाया गया। उसके बाद एबी रोड पर आवागमन फिर से शुरू हो सका।