मैत्री मैच का निमंत्रण भी दिया।
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के नवागत कलेक्टर इलैया राजा टी से सौजन्य भेंट की। इलैया राजा टी को आगामी 20 नवंबर को जिला प्रशासन और मीडिया के मध्य होने वाले मैत्री मैच का निमंत्रण भी दिया गया। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने संभाग आयुक्त कार्यालय पर आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा से भी मुलाकात की और उन्हें मैत्री मैच में अतिथि बतौर आने का न्योता दिया।
मुलाकात के दौरान स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने कलेक्टर इलैया राजा टी को पुष्पगुच्छ भेंट किया। मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य द्वारा स्मारिका भेंट की गई। समन्वयक आकाश चौकसे ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण धनोतिया एवं राकेश द्विवेदी भी मौजूद थे।
Facebook Comments