नई दिल्ली : मनी लॉड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में उन्हें जमानत दे दी है। महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज आरोपी हैं। कोर्ट ने जैकलीन को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि का एक जमानतदार पेश करने की शर्त पर जमानत दे दी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 15 नवंबर तक के लिए ही बढ़ाई थी। इससे पहले जैकलीन को कोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था। अब उन्हें नियमित जमानत मिल गई है।
Facebook Comments