ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 145 रनों का लक्ष्य
Last Updated: December 10, 2022 " 04:41 pm"
सिंधिया ओर विजयवर्गीय ने किया मैच का उदघाटन।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इंदौर : खालसा स्कूल मैदान पर आयोजित इंडिया – ऑस्ट्रेलिया ब्लाइंड वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमेन कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी , आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल भंडारी , केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट , मप्र ब्लाइंड एसोसिएशन के अध्यक्ष डा राघवेंद्र शर्मा और ऑल इंडिया ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डेविड उपस्थित थे। उदधाटन समारोह का संचालन डॉ. सुशीम पगारे ने किया। वही मैच में उद्घोषक की भूमिका भी निभा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 145 रनों का लक्ष्य।
आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 बनाए। इस तरह भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद हैं।