इंदौर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर शाखा को आईएमए नेशनल प्रेसीडेंट एप्रीसिएशन अवॉर्ड – 2021-22 के लिए चयनित किया गया है। आईएमए की केंद्रीय परिषद के 26 से 28 दिसंबर तक प्रयागराज, यूपी में होने वाले वार्षिक सम्मेलन IMA NATCON- 2022 में इंदौर ब्रांच को प्रेसीडेंट एप्रीसिएशन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
बता दें कि आईएमए की इंदौर ब्रांच को एकेडमिक, सदस्यता अभियान, सदस्यों के हित में कार्य करने, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के नियमित संचालन के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है।
आईएमए इंदौर को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिलने पर अध्यक्ष डॉ. सुमित शुक्ला, सचिव डॉ. मनीष माहेश्वरी व उनकी पूरी टीम को डॉ. संजय लोंढे, डॉ. दिलीप आचार्य, डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. बृजबाला तिवारी और डॉ. नरेंद्र पाटीदार ने बधाई दी है।
Facebook Comments