इंदौर : प्रवासी भारतीय दिवस पर ग्रीन बेल्ट में लगी एलईडी लाइट्स चोरी करने वाले बदमाश पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में आ गए हैं। आरोपियों से चोरी गई एलईडी लाइट बरामद की गई है।
दरअसल, थाना खजराना पर दिनांक 11/01/ 2023 को फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि प्रवासी भारतीय दिवस के चलते उसके द्वारा एमआर 10 पर ग्रीन बेल्ट में एलईडी लाइट लगाई थी जिन्हें कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया है। इस मामले में थाना खजराना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्रीन बेल्ट से एलईडी लाइट चोरी करने वाले आरोपी रोबोट चौराहा सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास बैठे हैं। इसपर पुलिस टीम द्वारा तुरंत आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी से चोरी गई एलईडी लाइट जब्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
(1) फक्का उर्फ भादर खजराना इंदौर, (2) सलमान खान खजराना इंदौर और (3) रफीक खान खजराना इंदौर होना बताए गए।
खजराना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।